कच्ची अवैध शराब बनाने वाले गैंग के लीडर सहित आठ व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
मनियर, बलिया । मनियर पुलिस ने अबैध कच्ची शराब बनाने वाले गैंग लीडर रामनाथ बिंद पुत्र मिश्री बिंद निवासीगड़ गोंड़वली थाना मनियर सहित आठ व्यक्तियों के विरुद्ध 2/3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।पुलिस की कारवाई से क्षेत्र मे हडकम्प मच गया है । पुलिस द्वारा किये गये कारवाई मे दुखी बिंद पुत्र रामदयाल, दिनेश बिंद पुत्र शंकर बिंद,मसूदन बिंद पुत्र शंकर बिंद निवासी गण गोंड़वली खास थाना मनियर, विजय तुरहा पुत्र सरल तुरहा निवासी दियरा टुकड़ा नंबर दो थाना मनियर, विकी बिंद पुत्र हीरामन बिंद, शैलेंद्र बिंद पुत्र रमाकांत बिंद निवासी गण ककरघट्टा थाना मनियर, कपूरचंद पुत्र रामबली राम निवासी गभिड़ार थाना रघुनाथपुर जनपद सीवान (बिहार)शामिल है। उक्त आशय की जानकारी थाना प्रभारी मनियर शैलेश सिंह ने दी।
रिपोर्ट राममिलन तिवारी
Post Comment
No comments