Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में जिला पंचायत सदस्य के पिता ने दी थाने में तहरीर, पुत्र को अगवा करने का लगाया आरोप

 




मनियर, बलिया। यूपी के बलिया जिले के मनियर ब्लॉक अंतगर्त वार्ड नंबर 16 के जिला पंचायत सदस्य असगर अली उर्फ गुड्डू मलिक के गायब होने की तहरीर उनके पिता जमालुद्दीन पुत्र लुकमान निवासी पुरुषोत्तम पट्टी थाना मनियर जनपद बलिया ने मनियर थाने पर  मंगलवार को दी है। तहरीर पड़ते ही पुलिस हरकत में आ गई है। जिला पंचायत सदस्य के पिता जमालुदीन ने एक पूर्व मंत्री सहित तीन नामजद व 10-12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मनियर थाने पर तहरीर दिया है, जिसमें उल्लेख है कि ये लोग 17 जून 2021 को मेरे दरवाजे पर आए और मेरे पुत्र असगर अली उर्फ गुड्डू मलिक को बुलाने के लिए कहे। उसके आने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से संबंधित बातचीत की। उसके बाद मेरे पुत्र जिला पंचायत सदस्य गुड्डू मलिक से मीटिंग की बात कह कर बलिया ले गए। मेरे पुत्र 23 जून 2021को फोन कर कहा कि मुझे अज्ञात जगह ले जाया गया है। उस दिन से मेरे पुत्र का अता पता नहीं है। उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। आशंका है कि मेरे पुत्र के साथ कोई दुर्घटना न हो जाएं। पिता ने अपने पुत्र को सकुशल वापस लाने की मांग की है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष मनियर शैलेश सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी है और तहरीर पड़ी है। पुलिस छानबीन कर रही है। इसी मामले को लेकर बसपा के जिलाध्यक्ष पटेल राम ने 28 जून को बलिया के पुलिस अधिक्षक डॉ. विपिन ताडा से मुलाकात की और दल विशेष के लोगों द्वारा बंधक बनाए गए पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है।



रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments