सपा ने धनजी यादव को दी बड़ी जिम्मेदारी बनाए गए सयुस के प्रदेश सचिव
दुबहर ,बलिया : समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि द्वारा क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती निवासी धनजी यादव को समाजवादी युवजन सभा की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित होने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर है। प्रदेश सचिव नामित होने पर धनजी यादव ने दूरभाष पर बतलाया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी के द्वारा मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, मैं उक्त जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा व लगन के साथ निर्वहन करुंगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों से जनता ऊब चुकी है आगामी 2022 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी देकर मेरा सम्मान बढ़ाया गया है। इसके लिए मैं आजीवन पार्टी का आभारी रहूंगा। समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव, बेलहरी से सपा के ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी शशांक शेखर तिवारी ,वरिष्ठ सपा नेता श्रीकांत गिरी मुन्ना,अमित राय, मनीष पांडे धन्नू, पवन गुप्ता, सेराज खान, सभाजीत यादव गुड्डू, अमित शाह ,संदीप यादव त्यागी ,अरुण शर्मा ,आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट:-नितेश पाठक
No comments