जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे, तीन महिला समेत सात लोग घायल
रतसर (बलिया) जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष में तीन महिला सहित सात लोग लहूलुहान हो गए। रविवार को गड़वार थाना क्षेत्र के रामपुर भोज गांव निवासी राजेन्द्र राजभर व मनोहर राजभर के बीच जमीन विवाद को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। इस बीच दोनो पक्षों से कई लोग आ गए। लाठी-डंडो के साथ जमकर ईंट-पत्थर भी चले इससे गांव में भगदड़ मच गई। विवाद के दौरान एक पक्ष के शिवकुमारी (52) पत्नी राजेन्द्र, रामकली देवी (44) पत्नी बीरेन्द्र, देवेन्द्र कुमार (27)पुत्र राजेन्द्र राजभर व राजेन्द्र राजभर (58) पुत्र स्व अगनू व दूसरे पक्ष के मनोहर राजभर (55) पुत्र गनेश, सुजीत (22) पुत्र मनोहर व पिंकी (17) पुत्री मनोहर राजभर बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनो पक्ष शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने इलाज के लिए घायलों को स्थानीय सीएचसी पर इलाज के लिए भेजा। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवायी की जाएगी।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments