Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गम्भीर

 


बेल्थरारोड, बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के नगरा भीमपुरा मार्ग पर ताड़ी बड़ा गांव के समीप  अपराह्न  अज्ञात वाहन ने बाइक  में टक्कर मार दी ।जिससे बाइक सवार दो युवक सडक पर गिरकर छटपटाने लगे,  एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे युवक को ग्रामीणों ने पीएचसी नगरा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने मृत युवक का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

                मऊ जनपद के दोहरीघाट थानांतर्गत सियारही बरगला निवासी 22 वर्षीय हेशामुद्दिन उर्फ राजू तथा 30 वर्षीय नवप्रभात उर्फ पिंटू पाल चंद्रहा बारात में आए थे तथा किसी की बाइक लेकर नगरा आ रहे थे। अभी दोनों नगरा भीमपुरा मार्ग पर ताड़ीबड़ा गांव काली स्थान के सामने पहुंचे थे कि सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा, वहीं हेशामुद्दिन की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीण घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाए, जहां चिकित्सक ने गम्भीर स्थिति देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।


रिपोर्ट:- संतोष द्विवेदी

No comments