Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

काशीदास बाबा का हुआ पूजन

 


गड़वार(बलिया) : क्षेत्र के जिगनी खास गांव स्थित श्री जोगी वीर बाबा के स्थान पर रविवार को चंद्रमा यादव के नेतृत्व में यदुवंशी के आराध्य देव  काशीदास बाबा का पूजन विधि विधान के साथ किया गया।इस दौरान नागपुर(रसड़ा)से पधारे पंथी सुरेश यादव द्वारा अग्निदेव का आह्वान कर अग्नि प्रज्ज्वलित किया गया।अग्नि प्रज्ज्वलित होते ही उपस्थित लोगों द्वारा बाबा का जयकारा लगाने से वातावरण गुंजयमान हो गया।साथ ही पंथी ने खौलते हुए दूध से स्नान भी किये।जिसको  देखकर लोग अचम्भित रह गए।इस अवसर पर पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र जिला पंचायत सदस्य आनन्द चौधरी, जिला पंचायत सदस्य मुमताज,अजय शंकर यादव,राकेश यादव,अनिल यादव,श्रवण यादव,रामु यादव,जितेंद्र यादव,अरुण यादव,श्रीनिवास यादव ,विजय प्रसाद सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments