पीड़िता के तहरीर पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
बेल्थरारोड, बलिया। कोतवाली बलिया निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर नगरा थाना क्षेत्र के करसी निवासी स्वजातीय युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा फोटो व ओपन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर के आधार दुष्कर्म, धमकी तथा आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पीड़िता ने तहरीर में लिखा है कि युवक से उसका सम्बन्ध फोन के जरिए हो गया। इसके बाद युवक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने लगा। इसी बीच गर्भ ठहरने पर पीड़िता ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाने लगी तो वह हीलाहवाली कर दूरी बनाने लगा और पीड़िता का फोटो व ओपन वीडियो किसी लड़की के नाम पर फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। पीड़िता के तहरीर पर नगरा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
रिपोर्ट :- संतोष द्विवेदी
No comments