नेहरू युवा केन्द्र द्वारा वृद्धाश्रम में हुआ एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
गड़वार(बलिया):अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कस्बा में स्थित वृद्धाश्रम में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।पतंजलि योग पीठ बलिया के योग प्रशिक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा वृद्धाश्रम के वृद्धजनों व अन्य लोगों को योग व प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया।तथा उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम समन्वयक नवीन सिंह ने उपस्थित लोगों से योग के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि योग मस्तिष्क एवं शरीर,विचार एवं कार्य,आत्म संयम एवं पूर्णता की एकाग्रता होती है।योग से प्रकृति एवं मनुष्य के बीच सामंजस्य तथा स्वास्थ्य एवं स्वस्थ रहने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण साकार होता है।इस मौके पर वृद्धाश्रम के अधीक्षक घनश्याम सिंह,अध्यापक शाहनवाज खान,एपीए शलभ उपाध्याय,राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक प्रभारी मनोज यादव,अंजनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments