Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चतुर्मास यज्ञ के लिए बैठक संपन्न


दुबहर,बलिया : अखार-ब्यासी ढाला स्थित श्री रामजानकी मंदिर पर 2022 में चतुर्मास यज्ञ के निमित्त रविवार को क्षेत्रीय गांवों के लोगों की बैठक हुई। बैठक में क्षेत्रीय गांवों के लोगों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि चतुर्मास यज्ञ को संपन्न कराने के लिए बलिया जनपद के सत्रहों ब्लॉक के भक्त प्रतिनिधिमंडल भारत के महान संत श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज को आमंत्रित करने उनके आश्रम जाएंगे। बैठक के बाद श्री श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी महाराज की आरती की गई ज्ञात हो कि आगामी 2022 में जनेश्वर मिश्रा सेतु एप्रोच के निकट आषाढ़ से शुरू होकर अश्विन तक चतुर्मास यज्ञ आयोजित किया जाएगा। जिसकी पूर्णाहुति आश्विन मास की पूर्णिमा को सम्पन्न होगी। 

इस अवसर पर पंडित श्रीधर चौबे, पूर्व प्रधान सुनील सिंह, प्रधान धर्मेंद्र भुवर यादव, प्रधान भुवनेश्वर पासवान, डॉ बृकेश कुमार पाठक, चन्द्रकुमार पाठक, जवाहरलाल पाठक, विक्रमादित्य सिंह, विनोद पाठक, पशुपतिनाथ दुबे, महावीर पाठक, परमात्मानंद पांडेय, परशुराम तिवारी, एमडीएम प्रभारी अजीत पाठक, बृजकिशोर पाठक, रमेश चन्द्र गुप्ता, काशीनाथ यादव, राजू मिश्रा, सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी, मिथिलेश सिंह, विमल पोंगा पाठक, धनजी यादवआदि उपस्थित रहे। 

अध्यक्षता पंडित अश्विनी कुमार उपाध्याय एवं संचालन कमलेश सिंह ने किया।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments