अराजक तत्वों ने निर्माणाधीन पंचायत भवन का शिलापट्ट तोड़ा, कारवाई की मांग
मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरवार ककरघट्टी में शनिवार की रात अराजक तत्वों ने निर्माणाधीन पंचायत भवन का शिलापट्ट तोड़ दिया। इसकी जानकारी होने पर पूर्व प्रधान/ प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर अराजक तत्वों पर कारवाई की मांग की है।
पूर्व प्रधान/प्रधान प्रतिनिधि रामदेव यादव ने कहा कि विगत पंचायत चुनाव में हार से खार खाए लोगों ने सरवार ककरघट्टी मे मेरे द्वारा निर्माणाधीन पंचायत भवन का शिलापट्ट को तोड़ दिए। शिलापट्ट तोड़ने की सुचना पर जब सुबह मौके पर जाकर ग्रामवासियों से इस संबंध बात चीत कर ही रहा था कि मेरे ही गांव के कुछ लोगों ने मेरे साथ गाली-गलौच कर मारपीट पर उतारू हो गए।प्रधान प्रतिनीधी ने लिखित तहरीर मनियर थाने पर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments