Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नगरा पुलिस ने चोरों के संगठित गिरोह को पकड़ा, चोरी के सामान बरामद

 


बेल्थरारोड, बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चोरी करने वाले संगठित गिरोह को पकड़ने में  नगरा पुलिस सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी के सामान, पैसा, अवैध असलहा बरामद की है। पकड़े गए सभी बदमाशों  को मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।

            थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि वे उपनिरीक्षक शंकर यादव के साथ सिसवार चट्टी के खरुआव मोड़ पर चोरी की घटनाओं के खुलासा के बाबत बातचीत कर रहे थे। तभी मुखबिर ने आकर सूचना दिया कि कुछ लोग मार्सल गाड़ी व दो मोटर सायकिल पर चोरी का सामान लाद कर बेचने के लिए नगरा  से रसड़ा के तरफ जाने वाले है। जिसमें श्री निवास इंटर कालेज पांडेयपुर में हुई चोरी का भी सामान है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर एसआई कमलेश यादव को भी जरिए दूरभाष सूचना देकर बुलाया गया है। थोड़ी देर में दो पल्सर बाइक व मार्शल आती हुई दिखाई दी। मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने दोनों बाइक व मार्शल को घेराबन्दी कर पकड़ लिया। पुलिस ने बाइक चालकों व मार्शल में बैठे लोगो को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की तो चारो ने अपना नाम बलवंत कुमार निवासी चंद्रवार दुगौली, भूपेंद्र यादव, निवासी कोदई थाना नगरा, बलवंत शर्मा, निवासी सुलूई थाना रसड़ा व रमेश गौड़ निवासी खैराबारी थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर बताया। पकड़े गए बदमाशो एवं वाहनों की जमा तलाशी लेने पर एक अवैध असलहा, एक जिंदा कारतूस, तीन रामपुरी चाकू, एक टीवी, दो इनवर्टर, दो बैट्री, एक ऑटोमैटिक वेल माइक, दो हॉर्न यूनिट, एक माइक, एक एंप्लीफायर मशीन, तीन मोटर, एक रिंच, एक रम्मा, एक सोलर प्लेट बरामद हुआ। पुलिस पकड़े गए सभी अभियुक्तों को दोनो मोटरसाईकिलो, मार्शल गाड़ी के साथ थाने ले आई। पूछताछ में बदमाशो ने बताया कि यह चोरी का माल है तथा इसको मौका पाकर बेचने के जा रहे थे। पुलिस श्री निवास इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजेंद्र मोहन सिंह को सिस मवार चट्टी पर बुलाकर सामान का पहचान करवाई। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर  दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, एसआई शंकर यादव, कमलेश यादव के अलावा हेका अभिषेक सिंह, का भानू पांडेय, प्रिंस प्रजापति, रोम कुमार केसरवानी, रिका मनोज कुमार आदि शामिल रहे।


रिपोर्ट :- संतोष द्विवेदी

No comments