Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डी.एस. मेमोरियल इण्टर कालेज सुहवां को राष्ट्रीय कैडेट कोर की मान्यता मिलने से छात्रों में खुशी की लहर

 


रतसर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के डीएस मेमोरियल इण्टर कालेज सुहवां में राष्ट्रीय कैडेट कोर की जूनियर व सीनियर डिवीजन की सत्र  2021-22 से स्व वित्तपोषित योजनान्तर्गत मान्यता प्रदान की गई है। उक्त आशय की जानकारी 93 बटालियन के कमाण्डिंग आफीसर डी.एस. मलिक ने दी।इस योजना के तहत कक्षा- 9 से 12 तक के छात्र/छात्राएं इसमें प्रतिभाग कर राष्ट् सेवा में अपना भरपूर योग दान दे सकेगें। कक्षा-9 व 10 के छात्र /छात्राओं को ए प्रमाण-पत्र तथा कक्षा- 11 व 12 के छात्र/छात्राओं को बी प्रमाण-पत्र मिलेगा। विद्यालय के प्रबन्धक श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया की राष्ट्रीय कैडेट कोर की मान्यता विद्यालय को मिलने से विद्यालय परिवार तथा स्थानीय जनता में खुशी की लहर दौड़ गयी।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments