Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाईक चोरों की सक्रियता से आक्रोश

 


रेवती (बलिया ) नगर में इन दिनो बाईक चोरों की सक्रियता से लोगों में आक्रोश व्याप्त है । गत गुरूवार की रात 9:30 बजे स्थानीय बस स्टैंड हनुमान मंदिर के समीप एक निमंत्रण(समारोह) में गये नगर के युवा व्यवसायी प्रिन्स केशरी की UP 60 AE 1079 बाईक को चोरो ने गायब कर दिया। 8 बजे बाईक खड़ी कर भोजन कर बाहर आये तो बाईक गायब थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची इधर उधर दबिश के बाद भी बाईक चोर का पता नही चल पाया । बीते 25 अप्रैल की रात नगर के उत्तर टोला निवासी सुखराम गुप्ता के यहा रिश्तेदारी में आये मोहित गुप्ता बभनौली गांव थाना बांसडीहरोड निवासी की गलैम्बर बाईक UP 60 Z 3143 पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया । इस घटना से एक दिन पूर्व 24 अप्रैल की रात वार्ड नं चार निवासी अरविन्द पटेल की घर के बाहर बरामदे में रखी गई UP 60 Y 7143 नं की बाईक भी चोरी हो गई। नगर के बडी बाजार ओम गली से भी पूर्व में दो बाईकों की चोरी हो चुकी है । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता व महामंत्री राजेश केशरी गुड्डू ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से बाईक चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है ।


पुनीत केशरी

No comments