गधा को बचाने के प्रयास में गधा सहित गधे का मालिक भी डूबा, दोनो की हुई मौत
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत रामपुर गांव के यमुना ड्रैन में काली मंदिर के समीप गत शनिवार की शाम घास लाने गये सुभाष रजक (38) वर्ष की गधा को बचाने के प्रयास में डूबने से दोनो की मौत हो गई । रविवार को दिन में शव उतराने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया।
सुभाष रजक निवासी गांव रामपुर अपने गधा को लेकर काली मंदिर के समीप यमुना ड्रैन के पास घास लाने गया था । अचानक गधा का पैर फिसलने से वह ड्रैन में डूबने लगा । उसको बचाने के प्रयास में गधा सहित सुभाष भी डूब गया । रविवार को सुबह उसका शव ड्रैन में उतराया देख गांव के लोगो की भीड़ लग गई । सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक की पत्नी उर्मिला देवी की सूचना पर थाने के एस आई वी पी पांडेय मौके पर पहुंचे तथा तथा घटना के बाबत गांव वालों तथा परिजनों से पूछताछ की ।
पुनीत केशरी
No comments