Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

 


बलिया : थाना रसड़ा क्षेत्र मे दिनांक 01.06.2021 को वादिनी मुकदमा ABC (काल्पनिक नाम)  सा0 छितौनी थाना रसड़ा बलिया द्वारा खुद की पुत्री CD (काल्पनिक नाम)  को मुन्ना रावत पुत्र स्व0 सन्तोष रावत निवासी जगदीशपुर पानी टंकी मस्जीद के पास थाना कोतवाली जनपद बलिया द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर मु0अ0सं0 153/2021 धारा 363,366 भादवि का अभियोग थाना रसड़ा जनपद बलिया पर पंजीकृत कराया गया था उक्त अभियोग मे अभियुक्त मुन्ना रावत उपरोक्त व पीड़िता / अपहृता की  पुलिस तलाश कर रही  थी । 


            पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया डॉ0 विपिन ताडा महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व वांछित तथा इनामिया अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रसड़ा एस. एन. वैस के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय की गठित टीम द्वारा अभियुक्त मुन्ना रावत पुत्र स्व0 सन्तोष रावत निवासीगण जगदीशपुर पानी टंकी मस्जीद के पास थाना कोतवाली जनपद बलिया को रोडवेज बस स्टाप से समय 07.00 बजे सुबह मुखबीरी सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया तथा मु0अ0सं0 153/2021 धारा 363,366 भादवि से सम्बन्धित पीड़िता / अपहृता भी अभियुक्त के साथ मिली जिसको नियमानुसार महिला आरक्षी के संरक्षण मे थाने पर ला  कर पीड़िता के परिजनो को सूचित किया गया।  अभियुक्त ने पूछ ताछ पर बताया कि साहब हम दोनो लोग घटना के दिन से साथ साथ रहे है । विवेचनात्मक कार्यवाही से पीड़िता/अपहृता नाबालिग पाये जाने व साक्ष्य संकलन से मुकदमा उपरोक्त मे धारा 376 व 3/4 पाक्सो एक्ट का बढोत्तरी कर अभियुक्त उपरोक्त को  मु0अ0सं0 153/2021 धारा 363,366,376  भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट मे अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा जा रहा है । 



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments