कोरोना की तीसरी लहर के खिलाफ बच्चों में बांटी गई मेडिसीन किट
रतसर (बलिया) कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए उत्तर-प्रदेश सरकार अभी से तैयारियों में लग गई है। इसी क्रम में निगरानी समितियों के माध्यम से प्रदेश के सारे गांवों में अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत घर-घर जाकर बच्चों के लिए मेडिसीन किट का वितरण किया जाएगा ताकि समय रहते बच्चों में पहचान करके उन्हें उचित इलाज किया जा सके। रविवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र पाण्डेय ने बच्चों को मेडिसीन किट देकर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि यूपी में 60 हजार से अधिक निगरानी समितियों में चार लाख से अधिक सदस्य शामिल है। निगरानी समितियों के सदस्य गांव-गांव जाकर कोविड - 19 के लक्षण वाले बच्चों को चिन्हित कर निःशुल्क दवा किट उपलब्ध कराएंगे। सीएचसी प्रभारी डा०राकिफ अख्तर ने आए हुए अभिभावक एवं बच्चों को दवा किट के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मेडिकल किट को 0 -1 वर्ष, 1-5 वर्ष, 5-12 वर्ष की आयु वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। मेडिकल किट में उपलब्ध दवाएं बच्चों को कोरोना और संचारी रोगों से बचाएगी लेकिन लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति और वायरस के प्रति पहले से ही सचेत रहना होगा। इस अवसर पर डा०अमित वर्मा, मण्डल अध्यक्ष उमेश सिंह, उमेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, गोपालजी पाण्डेय, धनेश पाण्डेय, फार्मासिस्ट अरूण शर्मा,अनिल कुमार, अजय कुमार, आशा देवी, शिवम सिंह, सहित आशा, आशासंगिनी एवं अभिभावक गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments