Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संचारी रोगों पर नियंत्रण को जुलाई में चलेगा विशेष अभियान


सिकन्दरपुर, बलिया । संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए एक जुलाई से पूरे माह विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान चलाया जाएगा। तथा व्यापक स्तर पर टिकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित बैठक में पूरे माह अभियान के तहत होने वाली गतिविधियों की तैयारियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। उपजिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा निर्देशित संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत पूरे जुलाई माह में गतिविधियां आयोजित होनी है, जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना विभाग एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। उपजिलाधिकारी ने पूर्व में चलाए गए संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा करते हुए आगामी जुलाई माह में सभी विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से जुड़ी गतिविधियां पूरी जिम्मेदारी के साथ संचालित करने के लिए निर्देशित किया। संचारी रोगों के उपचार के दौरान सभी प्रकार के जरूरी संसाधन एवं दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए। 12 जुलाई से 25 तक जनपद में दस्तक अभियान आयोजित किया जाएगा, जिसमें आशाएं घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, टीबी रोगियों, दिमागी बुखार के कारण दिव्यांग व्यक्तियों एवं कुपोषित बच्चों को चिन्हित करके उनकी सूची तैयार करेंगी। उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन की स्थिति की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अधिकतम लोगों को वैक्सिनेशन के तहत आच्छादित करने के लिए सभी अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें। वैक्सिनेशन कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए ग्राम प्रधान भी पूरी जिम्मेदारी के साथ लोगों को संभावित करोना की तीसरी लहर से सुरक्षा प्रदान करने हेतु वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नीरज, खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बीपीएम पीयूष श्रीवास्तव, अशोक मौर्य, रमेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


@एस.के.शर्मा

No comments