अनबुझ परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत
बैरिया, बलिया । थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत रकबा टोला निवासी ज्ञानप्रकाश सिंह 40 वर्ष की मंगलवार को दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे अनबुझ परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गयी।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है।वही मृतक के भाई श्रीप्रकाश सिंह के तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
एसएचओ राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर में मृतक के भाई श्रीप्रकाश सिंह ने बताया है कि मेरा भाई ज्ञानप्रकाश सिंह अपने बोलेरो गाड़ी से चालक मनोज पांण्डेय व सहयोगी कमलेश शर्मा के साथ कही जा रहा था कि मनोज पांण्डेय ने फोन करके ज्ञानप्रकाश की पत्नी को बताया कि रिवॉल्वर का ट्रिगर चेक करने में ज्ञान प्रकाश से गोली चल गई है।वह गोली उनके दाहिने साइड कनपटी में लग गयी है।उन्हें हम लोग सोनबरसा अस्पताल लेकर आये है।यहा डॉक्टरों ने ज्ञानप्रकाश को मृत घोषित कर दिया है।एसएचओ ने बताया कि गोली कैसे चली है किसने चलाई है यह जांच का विषय है।बोलेरो में रिवॉल्वर जिससे गोली चली है वह गाड़ी में गिरी हुई मिली है उस रिवॉल्वर मे दो गोली है जिसमे एक खोखा है।वही ज्ञानप्रकाश के कमर में पिस्टल मिली है,दोनों असलहे गैर लाइसेंसी है।पुलिस बोलेरों को कब्जे में ले लिया है,वही चालक मनोज पांण्डेय व सहयोगी कमलेश शर्मा को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।मृतक ज्ञानप्रकाश तीन भाइयों में सबसे छोटा था।सबसे बड़ा भाई श्रीप्रकाश सिंह पिंटू व सत्यप्रकाश सिंह है।जबकि माता शकुंतला देवी डाक्टर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरिया की प्रबन्धक रह चुकी है। घटना के बाद दहाड़े मारकर रोने लगी।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments