जितना वैक्सीन मिल रहा उससे अधिक पहुंच रहे है लोग
रेवती (बलिया ) चार दिन बाद सोमवार से 45 से अधिक उम्र वाले लोगों का वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। हालत यह हो गई है कि जितना वैक्सीन मिल रहा है उससे कही ज्यादा लोग सीएचसी पर टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे है। जो बाद में निराश होकर वगैरह टीका लगये घर लौट जा रहे है। वैक्सीन की कमी से सोमवार को मात्र 40 तथा मंगलवार 50 लोगों को ही वैकसीन लग पाया । इसको लेकर कई बार स्वास्थ्य कर्मियों तथा टीका लगवाने के लिए पहुंचे लोगो में कहा सुनी व वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है ।
सबसे बड़ी बात यह है कि" दो गज की दूरी ; मास्क जरूरी " का संदेश सरकार द्वारा जगह जगह प्रसारित किया जा रहा है। किन्तु सीएचसी रेवती पर मंगलवार को कोविद का टीकाकरण के लिए बेतरतीब (भीड़) खड़े लोगों को देखकर ऐसा लग रहा है की उक्त संदेश यहा लागू नही होता । एक दूसरे से सटे , बिना मास्क लगाए लोग अपनी टीका लेने के क्रम की प्रतीक्षा कर रहे थे। वैक्सीन कम क्यों आ रहा है इसका जबाब देने में स्वास्थ्य कर्मी असहज हो जा रहे थे । जिम्मेदार लोगो का कहना है कि कोविद के प्रवेश द्वार के पास सोशल डिन्टेसिंग के तहत बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित होती तो ऐसी हालत (भीड़) नही लगती । इस संबंध में चिकित्साधिकारी डाॅ रोहित रंजन ने बताया कि लोगों को सोशल डिन्टेसिंग का पालन तथा मास्क के लिए बार बार निवेदन किया जाता है। बावजूद लोग इसको गंभीरता से नही ले रहे है। जितना वैक्सीन मिल रहा । उसी हिसाब से लोगो को टीके लगाये जा रहे है ।
पुनीत केशरी
No comments