आकाशीय बिजलीं की चपेट मे आने से महिला झुलसी
मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के बहदुरा मे दरवाजे के सामने लगे विद्युत पोल पर शुक्रवार की दोपहर गिरी आकाशीय की चपेट मे आने से एक महिला बुरी तरह से झुलस गई ।घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया गया जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गर्ज के साथ बारीष हो रही थी । मनियर थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव निवासी राजेन्द्र यादव के मकान के आगे लगे विद्युत पोल पर कड़क के साथ आकाशीय बिजली विद्युत पोल गिर गयी । उक्त विद्युत पोल के पासही राजेंद्र यादव का घर है जिसकी वजह से उनकी पत्नी सुनीता देवी उम्र 30 वर्ष बुरी तरह से झुलस गई। लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments