वैक्सीन खत्म होने से तीन दिनों से सीएचसी पर नही लग रहा है कोविड का टीका
रेवती (बलिया ) स्थानीय सीएचसी पर बीते तीन दिनों से वैक्सीन खत्म होने की वजह से लोगों को टीका नही लग पा रहा है । प्रतिदिन लोग अस्पताल का चक्कर लगाकर वापस घर लौटने को विवश है। कस्बा रेवती के वार्ड नं 13 निवासी अनिल कुमार ने बताया कि मेरा प्रथम डोज का टीका 2 अप्रैल को लगा था। उसके बाद 16 मई को लगना था । जिसका डेट पुनः बढ़ा कर 25 जून कर दिया गया । 25, 26 को लगातार दो दिन जाने के बाद वैक्सीन के अभाव में दूसरे डोज का टीका नही लग पाया । वार्ड नं 6 निवासी राजेश शाह ने बताया कि दूसरे डोज के टीका के लिए लगातार दो दिन से अस्पताल का चक्कर लगा रहा हू। नगर के 45 वर्ष से कम आयु के संतोष कुमार निगम व शिवसागर ने बताया कि प्रथम डोज का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी वैक्सीन के अभाव मे टीका नही लग पाया । सबसे बड़ी बात यह है कि शनिवार व रविवार को सप्ताह में दो दिन ही रजिस्ट्रेशन हो पा रहा है।
इस संबंध में सीएचसी के चिकित्सकाधिकारी डाॅ रोहित रंजन ने बताया कि सोमवार को वैक्सीन आने की उम्मीद है। वैक्सीन उपलब्ध होते ही टीकाकरण लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा ।
पुनीत केशरी
No comments