बिजली केबिलो के गिरने से मची भगदड़
हल्दी, बलिया । स्थानीय चट्टी पर बिछा बिजली का जर्जर तार के करकट पर गिरने से दुकानदारों सहित उपस्थित लोगों में भगदड़ मच गई। लोगों को समझ में नही आ रहा था कि बिजली विभाग को कैसे सूचना करे ।सब लोग अपनी जान बचाने में लगे रहे।ये महज संयोग ही था कि अचानक बिजली कट गई।घटना आज मंगलवार की दोपहर साढ़े बारह बजे की है।
बताया जाता हैं कि स्थानीय चट्टी के दुकानदारों ने विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से प्राइबेट लाइनमैनों से साठ गाँठ करके चारो तरफ तारो का जाल बिछा दिया है।आवश्यकता से अधिक लोड के चलते बिजली का तार टूट कर करकट के ऊपर गिर गया और अचानक आग के गोले की तरह चिंगारिया उड़ने लगी। फिर क्या था ।सभी लोग दुकानदार से लेकर राहगीर तक व चाय की दुकानों पर बैठे लोग अपनी जान बचाने को भागने लगे।यह संयोग ही था कि कोई दुघर्टना नही घटी लेकिन अब भी बिभागीय कर्मचारी व अधिकारी नही चेते तो किसी भी दिन कोई बड़ी घटना घट सकती हैं।उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट है।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments