Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्व० सरोजिनी सिंह की पुण्यतिथि पर अक्सा फाउण्डेशन द्वारा वितरित किया गया कोविड किट


रतसर (बलिया) अक्सा एजुकेशनल एण्ड सोसल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में मंगलवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व० अखण्डा नन्द सिंह की धर्मपत्नी एवं अक्सा एजुकेशन सोसायटी के संस्थापक स्व.सरोजिनी सिंह की छठवीं पुण्यतिथि पर वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए नगर पंचायत रतसर में विलय विभिन्न गांवों में कैम्प लगाकर बच्चों / महिलाओं को कोविड किट, हेल्थ हाइजिन किट, न्युट्रिशन किट, इम्युनिटी किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव एवं निर्वतमान प्रधान स्मृति सिंह बताया कि उनके माता-पिता ने भी हमेशा गरीबों की सेवा की। उनके संस्कारों से ही हमे प्रेरणा मिली कि हम भी गरीबों की मदद करे। कार्यक्रम की शुरुआत स्व० सरोजिनी सिंह के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुक्तानन्द सिंह, सचिव दीप्ति सिंह, उपाध्यक्ष तृप्ति सिंह, ध्रुव जी स्मृति सेवा संस्थान के सचिव भानु प्रकाश सिंह, अभिषेक सिंह सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments