Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निर्माणाधीन बन्द पडे़ नाला को पुन: शुरू कराने को दिया गया ज्ञापन

 


मनियर, बलिया । निर्माणाधीन बन्द पडे़ नाला को पुन: शुरू कराने के सम्बन्ध मे सरवार ककरघट्टी के प्रधान निर्मलादेवी के प्रतिनीधी पुर्व प्रधान रामदेव यादव ने दर्जनो महिलाओ के साथ सोमवार को प्रशासक /अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत  मनियर को सम्बोधित ज्ञापन नगर पंचायत कार्यालय के पम्प अटेन्डेन्ट रबिन्दर कुमार को शौपा । दिये गये ज्ञापन मे दर्शाया है कि नगर पंचायत मनियर द्वारा आपके नेतृत्व मे ग्राम सभा सरवार ककरघट्टी व न०पं०मनियर मे जलजमाव की समस्या से निजात हेतु नाला का निर्माण शुरू कराया गया जो अपरिहार्य कारणो से रूका हुआ है जिसका निर्माण जनहित मेअति आवश्यक है नाला निर्माण शुरू हुआ तो हम ग्रामवासी अतिप्रसन्न थे ।कि हमारा जीवन वर्षात मे कुछ अच्छा हो जायेगा ।पर ठेकेदार द्वारा कुछ दुर कार्य शुरू कराकर बन्द कर दिया गया ।




ग्राम वासियो ने मांग कि की उक्त नाला गैस एजेन्सी से लेकर नगर पंचायत गेट तक का निर्माण अतिशीघ्र शुरू कराया जाय । ज्ञापन देने वालो मे  पुर्व जिला पंचायत सदस्य जे पी यादव ,रामदेव यादव , लखीया देबी, शामप्यारीदेवी, ममता देवी, जीतबहादुर ,लालमुनी ,तारा देवी, नीरासा देवी आदि रही वही दुसरी ओर नगर पंचायत मनियर निवासी युवा नेता गोपाल जी ने भी नगर पंचायत मे रूके कार्यो को अतिशीघ्र शुरू कराये जाने के सम्बन्ध मे प्रशासक /अधिशासी अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन   सोमवार को पम्प अटेन्डेन्ट  रविन्द्र कुमार को शौपा मांग किया कि विकास कार्य रूके रहने बाद आप के नेतृत्व मे कुछ कार्य प्रस्तावित हुए टेन्डर भी हुआ कुछ कार्य पुर्ण करा लिया गया ।परन्तु कुछ महत्वपूर्ण कार्य जो मानसुन से पहले करा लिया जाना चाहिए था।ठेकेदारो की उदासीनता के कारण शुरू भी नही हुआ । जिनको पूर्ण कराना अतिआवश्यक है जैसे बस स्टैन्ड के पास बनने वाला नाला जिससे वार्ड न० 3और 1महिनो दिन  जलमग्न हो जाता है, वार्ड न० 6 उतर टोला मे व वार्डन० 1हरिजन बस्ती  मे बनने वाली सड़क व नाली पर लोगो चलना व रहनादुभर हो गया है ज्ञापन के माध्यम से मागं किया कि उक्त कार्योको संज्ञान मे लेकर ठेकेदारो को निर्देशित करे कि रूके कार्य अतिशीघ्र  पुर्ण करे ।


रिपोर्ट राममिलन तिवारी

No comments