Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

 


मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को नाबालिक  बालिका के साथ एक युवक द्वारा दरिंदगी किये जाने के मामले मे ।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक बबलू राजभर 24 वर्ष पुत्र पशुपति राजभर निवासी पुरुषोत्तम पट्टी थाना मनियर जनपद बलिया के विरुद्ध धारा 376 भारतीय दंड विधान व 5/6 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।व  मुखबिर की सूचना पर मनियर पुलिस ने युवक को पुरुषोत्तम पट्टी चौराहे से शुक्रवार के दिन सुबह 6:50 पर गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया है। घटना के विषय में बताया जाता है कि एक गाव निवासी 12 वर्षिय युवती ननिहाल मे रहती थी   किएक युवक ने बहला फुसलाकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया  बालिया के चिल्लाने पर पहुचे लोगो ने मारा पिटा व पुलिस को सुचना दी ।  युवक बालिका को छोड़कर भाग गया। थानाध्यक्ष मनियर शैलेश सिंह ने बताया कि परिजनो के तहरीर पर सम्बन्धित धारा मुकदमा कर  गिरफतार युवक को चालान कर दिया गया है।


रिपोर्ट राममिलन तिवारी

No comments