नाबालिक किशोरी का फोटो फेसबुक पर शेयर करने को लेकर हुई मारपीट मे एक पक्ष से 10 लोग घायल
रेवती(बलिया ) स्थानीय कस्बे के उत्तर टोला में बड़ी मस्जिद के समीप बृहस्पतिवार की रात 8.30 बजे एक नाबालिग किशोरी का फोटो फेसबुक पर शेयर करने को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के 10 लोग घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार,एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार,सीओ बांसडीह बृजभूषण वर्मा सहित कई थानो की पुलिस मौके पर पहुंच गई । एहतियातन मुहल्ले में पुलिस व पीएसी के जवानो को तैनात कर दिया गया है । इस मामले में वादी सुशील श्रीवास्तव के तहरीर पर महताब आलम सहित 17 नामजद व 5 अज्ञात लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आधा दर्जन लोगो को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मुहल्ले का ही एक युवक अपने फेसबुक आईडी पर एक नाबालिक किशोरी का फोटो अपलोड कर दिया था । इस सम्बन्ध में 14 जुलाई , बुधवार के दिन थाने में नामजद तहरीर डाली गयी थी । आरोप है कि इसी बात को लेकर 15 जुलाई , बृहस्पतिवार की रात एक दर्जन से अधिक संख्या में लाठी डंडा व धारदार हथियार से लैस युवक मुहल्ले में आये तथा हमारे मुहल्ले में रहकर थाना में शिकायत करते हो , यह कहकर मारपीट शुरु कर दिए। जिसमें 22 वर्षीय संजू पत्नी विनोद,40 वर्षीय सुभावती पत्नी मंगरु चौहान, 30 वर्षीय शारदा पत्नी मंटू चौहान, 15 वर्षीय कविता पुत्री विनोद चौहान, 35 वर्षीय जीतन चौहान,20 वर्षीय सिंधु, 30 वर्षीय सुशील श्रीवास्तव, 11 वर्षीय मोहित पुत्र गुड्डू, 25 वर्षीय इनर चौहान , जितेन्द्र (47) घायल हो गए। रात में ही एसएचओ यादवेन्द्र पाण्डेय ने इस बाबत उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराने के बाद सभी घायलो का सीएचसी पर उपचार कराया । जहाँ गंभीर रुप से घायल इनर व मोहित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । पुलिस द्वारा घटना के सम्बन्ध में नामजद 7 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिस दी जा रही है ।
पुनीत केशरी
No comments