10 दिनो से जला है ट्रांसफार्मर
रेवती (बलिया ) नगर के काली मंदिर के पास स्थित 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 10 दिनों से जला है। विभागीय उदासीनता के चलते वार्ड नं 2 तथा 6 के लगभग 6 दर्जन से अधिक परिवार अंधेरे में रहने के लिए विवश है। मुहल्ला निवासी डाॅ एस बी यादव ने बताया की संबंधित विभाग को सूचित किये जाने पर कहा जा रहा है कि जल्द से जल्द बदल दिया जायेगा। किन्तु यह सुनते हुए 10 दिन बीत गये । पप्पू केशरी ने बताया कि जो सक्षम है वह इधर उधर के ट्रांसफार्मर से केबिल जोड़ कर अपना काम चला रहे है । हालत यह है कि थाने के पास स्थित ट्रांसफार्मर पर एकाएक लोड बढ़ने से उसकी भी जलने की संभावना बढ़ गई है। किन्तु विभाग अभी भी मौन साधे हुए है ।
पुनीत केशरी
No comments