समाप्त हुआ सस्पेंस, 10 जुलाई को होगा क्षेत्र पंचायत प्रमुखों का चुनाव
By: Dhiraj Singh
बलिया। राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव को लेकर लंबे समय से चल रही उहापोह और सस्पेंस की स्थिति को समाप्त करते हुए 10 जुलाई को मतदान कराने का निर्णय लिया है.आयोग ने इसकी जानकारी प्रदेश के मुख्य सचिव से लगायत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह को प्रेषित कर दी है. इसके बाद जिले में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है.
सहायक निर्वाचन अधिकारी बी राम ने सोमवार को बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश भर में 8 जुलाई को क्षेत्र पंचायत प्रमुख के लिए नामांकन सुबह 11:00 बजे से दिन में 3:00 बजे तक होगा. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. जबकि 9 जुलाई को सुबह 11:00 बजे से शाम को 3:00 बजे तक नाम वापसी होगी. इसके उपरांत 10 जुलाई को क्षेत्र पंचायत कार्यालयों में सहायक ने जिलाधिकारी द्वारा नामित सहायक निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में सुबह 11:00 बजे से दिन में 3:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा. उसी दिन में 3:00 बजे से परिणाम आने तक मतगणना का कार्य किया जाएगा.
No comments