11 हजार एचटी विद्युत लाईन के स्पर्शाघात से युवक गंभीर
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना के पीछे सोमवार को अपरान्ह 3 बजे एक व्यक्ति के बाउन्ड्री दीवार पर चढ़ इस तरफ आते समय 11 हजार विद्युत एचटी लाईन के स्पर्शाघात से महेन्द्र पासवान पुत्र मुन्ना पासवान (15) निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं दो गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग उसे सीएचसी रेवती पर भर्ती कराये । हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया ।
पुनीत केशरी
No comments