भासपा / सपा समर्थित बीर बहादुर राजभर 13 मत से रेवती ब्लाक के बने प्रमुख
रेवती (बलिया ) भासपा / सपा समर्थित वीर बहादुर राजभर रेवती ब्लाक के 13 मत से प्रमुख चुने गये । वीर बहादुर राजभर को 45 तथा उनके निकटतम एक मात्र प्रत्याशी रमावती देवी पत्नी प्रभुनाथ को 32 मत मिले । रेवती ब्लाक में कुल 77 बीडीसी मतदाता है । सभी का मत पोल हुआ । राजभर के विजयी होने की घोषणा होते ही स्थानीय एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय तत्काल उसे अपनी सुरक्षा घेरे में लेकर जिला मुख्यालय प्रमाण पत्र के लिए ले गये । एस डी एम बांसडीह दुष्यंत , सी ओ सिकन्दरपुर अशोक कुमार मिश्र , बीडीओ ओमप्रकाश गुप्ता , एस आई अजय यादव , वी पी पांडेय , सुरजीत सिंह , सीएचसी के डाॅ बद्रीराज यादव , अभय यादव आदि मौजूद रहे ।
वीर बहादुर राजभर के विजयी होने की घोषणा होते ही चैन राम बाबा , पचरूखा देवी के जयकारे तथा पूर्व मंत्री बच्चा पाठक अमर रहे , पुनीत पाठक जिन्दाबाद के नारों के बीच समर्थको ने जमकर अबीर गुलाल उड़ा कर पुनीत पाठक व शिवजी पाठक को जीत की बधाई दी । इस मौके पर सपा नेता बिहारी पांडेय , मांडलू सिंह , राणा प्रताप यादव दाढ़ी , राजकिशोर यादव , विजन चौबे , विजय ओझा , संदीप ओझा , रणजीत ओझा आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments