लेखपाल को भ्रष्टाचार निवारण संगठन के सदस्यों ने 15 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर पुलिस को सौंपा
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज चट्टी पर स्थित जन सेवा केंद्र से एक लेखपाल को वाराणसी की भ्रष्टाचार निवारण संगठन के सदस्यों ने 15 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया। नरही थाना के कोटवां नारायणपुर गांव के निवासी अजेश कुमार राय पुत्र रविशंकर राय की एक जमीन विश्वंभर पार मौजे में है। इलाकाई लेखपाल पूरन सिंह उसी जमीन में स्वामित्व योजना का सर्वे कर रहा था ताकि वहां पंचायत भवन बन सकें। इसका प्रतिकार अजेश राय ने किया तो लेखपाल ने रिश्वत की मांग की। रिश्वत देने का दिन समय और स्थान मुकर्रर भी हो गया। इसकी सूचना अजेश राय ने वाराणसी एंटी करप्शन टीम को पहले ही दे दी थी। मंगलवार को अजेश ने हनुमानगंज चट्टी पर स्थित एक जन सेवा केंद्र पर मौजूद लेखपाल को जब 15हजार रूपये बतौर रिश्वत दिए तभी वहां एंटी करप्शन टीम के सदस्य पहुंच गए और उन्होंने रिश्वत लेते समय लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी की टीम में प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार यादव, संतोष कुमार दीक्षित, नरेन्द्र कुमार सिंह, विजय नारायण प्रधान, पुनीत कुमार सिंह व सुनील कुमार यादव शामिल थे।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments