Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के स्वयं सहायता समूहों को मिला 1.89 करोड़ का फण्ड

 



बलिया : दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर कार्यक्रम में बलिया के महिला स्वयं सहायता समूहों को 1.89 करोड़ के फण्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री ग्राम्य विकास आनंद स्वरूप शुक्ला ने एनआईसी भवन में आयोजित कार्यक्रम में जनपद की महिला स्वयं सहायता समूहों से संवाद करते हुए नए आजीविका गतिविधि को बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। जनपद के 148 स्वयं सहायता समूहों को 15000 रुपये रिवाल्विंग फण्ड के रूप में तथा 152 स्वयं सहायता समूह को एक लाख दस हजार रुपये सामुदायिक निवेश निधि के रूप में वितरित किया गया। महिला समूह इस राशि का उपयोग अपनी आजीविका गतिविधि को बढ़ाने में करेगी। मौके पर उपायुक्त स्वतः रोजगार हरिश्चंद्र प्रजापति, जिला मिशन प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, अभिषेक आनंद, अखिलेश कुमार ब्लॉक मिशन प्रबंधक चंदन कुमार, राहुल कुमार सहित विभिन्न स्वयं सहायता समूह की सदस्य मौजूद थी।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments