20 जुलाई को होगा ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण
बलिया : जिले के 17 विकास खंडों में हाल ही में प्रमुख के पद पर निर्वाचित पदाधिकारियों और नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 20 जुलाई को दिन में 11:00 बजे से 2:00 के मध्य संपन्न होगा . उत्तर प्रदेश शासन की पंचायती राज विभाग की अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बीते 16 जुलाई को इस आशय का पत्र जिला अधिकारी को भेजा है, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि राज्य सरकार द्वारा सम्यक विचारोंपरांत शपथ ग्रहण हेतु दिनांक 20-07-2021 को पूर्वान्ह 11:00 बजे एवम् अपरान्ह 02:00 बजे का समय नियत किया है। जिलाधिकारीगण अपने जनपद के विकास खंडों में सुविधानुसार दो पालियों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम नियत कर शपथ ग्रहण की कार्यवाही सुनिश्चित कराएँ । शपथ ग्रहण के उपरांत क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक भी आयोजित की जायेगी। अपर मुख्य सचिव में शपथ ग्रहण समारोह में समय-समय पर निर्गत कोविड प्रोटोकाल संबंधी दिशा निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश भी दिया है।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments