पीएम आवास के नाम पर 20 हजार रूपये जबरन लिए जाने के सम्बन्ध में एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना क्षेत्र के दत्तहाँ ग्रामसभा निवासी माधो गोंड से पीएम आवास मंगाने के नाम पर गांव के ही अनिल यादव ने बैंक में ही 20 हजार रुपया ले लिया।इस सम्बन्ध में शनिवार के दिन घटना होने के बाद माधो ने रेवती पुलिस को नामजद तहरीर दिया है।
बताया जाता है कि माधो ने उक्त योजना के तहत आवास के लिए आवेदन किया था। आवास स्वीकृत होने के बाद उनके बैंक एकाउंट में प्रथम किस्त के रुप में 40 हजार रुपया आया था। शुक्रवार के दिन स्टेट बैंक के मिनी शाखा में माधो द्वारा पैसा निकालने के बाद अनिल ने यह कहते हुए कि मैं आवास आवंटित कराया हूं। तथा 20 हजार रुपया जबरन लेकर चला गया । एसआई अजय यादव ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
पुनीत केशरी
No comments