25 हजार रूपये का इनामी आरोपी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
रेवती (बलिया ) स्थानीय पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनाम घोषित गैंगेस्टर के आरोपी दुर्जनपुर निवासी लालबाबू वर्मा को श्रीनगर टीएस बंधा - नारायणगढ़ मार्ग से 315 बोर कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ यादवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह,विजय यादव,संदीप यादव,अमन,स्वतंत्र कुमार सिंह तथा ओमप्रकाश के साथ गश्त पर निकला था।इसी बीच मुखबीर ने लालबाबू के वहां होने की सूचना मिली।जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देख वह भागने लगा।लेकिन पकड़ लिया गया।जमा तलाशी के दौरान उक्त असलहा बरामद हुआ।पुलिस ने बताया कि गैंगेस्टर की कार्यवाही के उपरांत बीते जनवरी से ही फरार चल रहा था।पुलिस अधीक्षक डा.विपीन ताडा ने इसकी गिरफ्तारी के लिए 2 जुलाई को 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया था।गिरफ्तार युवक के विरुद्ध 3/25 अामर्स एक्ट के अलावे गैगेस्टर में चालान किया गया है।
पुनीत केशरी
No comments