सरयू लाल निशान से 26 से मी नीचे, बढाव पर
रेवती (बलिया ) स्थानीय ब्लाक के टीएस बंधा के डेन्जर जोन तिलापुर में सरयू नदी खतरे के लाल निशान 58 मीटर से 26 से मी नीचे बढ़ाव पर है । चांदपुर में शनिवार को 57.74 मीटर तथा बढाव पर है । नदी के तेज गति से बढ़ाव को देखते हुए रविवार को उसके खतरा के निशान पार कर जाने की पूरी संभावना है।
नदी के बढ़ाव के साथ डेन्जर जोन तिलापुर में बंधे पर बने दबाव को देखते हुए विभागीय अमला काफी सतर्क है। 69 कि मी पर प्रोजेक्ट के शेष बचे कार्य को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । पोकलैंड मशीन से नदी के तली में जालीदार बोल्डर के साथ अप्रन एव उसके ऊपर पीचिंग का कार्य के साथ बंधे की दिन रात चौकसी संबंधित विभाग द्वारा की जा रही है ।
पुनीत केशरी
No comments