33 केवी का तार टूटने से 15 घंटे ठप रही सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति
रतसर (बलिया) स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र के मुख्य आपूर्ति लाइन के 33 केवी का तार बुधवार की रात टूट गया जिससे नगर पंचायत सहित इस विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े 142 गांव अंधेरे में डूबा रहा। रात भर बिजली गुल रहने से भीषण गर्मी में लोंगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद गुरुवार को अपराह्न बिजली आपूर्ति सुचारू हुई लेकिन पूरे दिन हर दूसरे मिनट ट्रिपिंग के कारण स्थिति विद्युत अनापूर्ति जैसी ही रही। लो वोल्टेज एवं ओवरलोडिंग के चलते 33 केवी का तार सिकन्दरपुर क्षेत्र के मैदानी टोला में टूटकर खेत में गिर गया। इस कारण रात से रतसर विद्युत उपकेंद्र की सप्लाई ठप हो गई । गुरुवार की सुबह जेई अपने लाइनमैनों के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद तार को जोड़ा गया तब जाकर गुरुवार को दिन में साढ़े बारह बजे विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकी। जेई जितेन्द्र कुमार का कहना था कि ओवरलोडिंग के चलते तार काफी दूर तक टूटा था। साथ ही बरसात का पानी एवं कीचड़ के चलते परेशानी हुई। फिलहाल विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। मौके पर लाइनमैन बच्चा लाल, चन्द्र प्रकाश तिवारी, ब्रजेश तिवारी, आकाश मौर्या, राजेश यादव, दद्दन, अवधेश, बादशाह, जयप्रकाश, मोतीलाल, रविन्द्र मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments