भाखर नाला के पुलिया के पास 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति के शव मिलने से मची सनसनी
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना अंतर्गत भाखर ग्राम सभा में भाखर नाला स्थित पुलिया के समीप मंगलवार की देर शाम 45 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई । मृतक की पहचान भिखारी वर्मा निवासी गांव बघमरिया के रूप में की गई ।
बताते चले की मृतक सोमवार को घर से साईकिल लेकर रेवती बाजार आया था। रेवती से गांव लौटते समय पुलिया के समीप अचानक नाला में गिर कर डूब गया । पुलिया के समीप ही मृतक की साईकिल पडी थी। परिजन उसकी सोमवार से ही अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे । मंगलवार की देर सायं रेवती से अपने गांव जा रहे वशिष्ठनगर प्लाट निवासी राधेश्याम बिन्द ने पुलिया के पास पानी में शव उतराया देख लोगो को सूचना दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments