पिलुई गांव मे मनाया गया का०चारूमजुमदार का 49वा़ं शहादत दिवस
मनियर(बलिया) भाकपा(माले)ने सदी के महानायक और नक्सल आंदोलन के जन्मदाता का०चारूमजुमदार का 49वा़ं शहादत दिवस पिलुई गांव मे बुद्धवार माले कैम्प कार्यालय पर मनाया जिसमे कार्यकर्त्ताओं और नेताओँ ने भाग लिया, वक्ताओ ने सत्ताधारी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज एकबार फिर राज्य सरकार उत्पीड़न और क्रूरता के मामले अंग्रेजो के शासन को भी मात दे रही है, आदालतो द्वारा बार बार अगाह के बाद भी केन्द्र सरकार का अंधाधुंध दमन संबैधानिक लोकतंत्र के ढांचे के खिलाफ है केन्द्र व प्रदेश सरकार शासन मे लोकतंत्र तथा संबिधान अंतिम सांसे गिन रहा है,गरीब,दलित,अल्पसंख्यक और महिलाएं सरकार के निशाने पर है।राजनीतिक बिरोधियो के साथ दुश्मन जैसा सलूक किया जा रहा है,पेट्रोल,डीजल,गैस और खाद्यय पदार्थ तेल की मंहगाई से लोगो का जीवन संकट मे पड गया है।महंगी शिक्षा और बेरोजगारी से नौजवान हताश है,सरकारी स्वास्थ सुबिधाओ के अभाव मे कोरोना से लाखो लोगो की मौत हो गयी और सरकार मुआवजा देने से कतरा रही है,देश के किसान आठ महिने से आंदोलन पर है और सरकार के कान मे जूं तक नही रेग रहा है,सरकारी संस्थाओ को पुंजिपतियो के हाथो बेचा जा रहा मे ,देहाडी मजदूर भूखमरी के शिकार है,मनरेगा मे काम तक नही मिल रहा है।क्रायक्रम मे बशिष्ठ राजभर लिलावती ,रेखा पासवान,जनार्दन सिंह,योगींद्र राम,राजेश बर्मा,अशोक राम,महेश जी आदी नेताओ ने अपने बिचार रखे, अध्यक्षता राम कुमार और संचालन राधेश्याम चौहान ने किया।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments