शिक्षक आपदा राहत कोष से मृत द्वय मित्रों के परिजनों को की गई 50 - 50 हजार रुपये की सहयोग राशि
मनियर, बलिया। शिक्षा क्षेत्र मनियर के शिक्षक/शिक्षा मित्र/अनुदेशक/परिचारक बन्धुओं द्वारा गठित शिक्षक आपदा राहत कोष से मंगलवार को प्रा. वि. बिजलीपुर की मृत शिक्षा मित्र स्वर्गीय संगीता देवी के परिजन एवं प्रा. वि. गौरी शाहपुर के मृत शिक्षा मित्र स्वर्गीय निर्मला वर्मा के परिजनों से मिलकर प्रत्येक परिजन को पच्चास पच्चास हजार रुपये की नगद धनराशि सांत्वना/सहयोग राशि प्रदान प्रदान की गई. इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह मंत्री सतीश चन्द वर्मा, भीम यादव, मनोज कुमार, सुधीर जी, जीतेन्द्र यादव, त्रिलोकी गुप्ता, बृजेश यादव, बालचंद वर्मा, संतोष जी, चन्द्रशेखर जी,देवनाथ जी,विवेकानंद तिवारी, अशरफ अली, अश्विन कुमार पंकज तथा शिक्षा मित्र संगठन के पदाधिकारी मृत्युंजय सिंह, राजेश शाहनी, अजय सिंह आदि शिक्षक/शिक्षा मित्र साथी उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट: राममिलन तिवारी
No comments