50 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
बलिया : पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बैरिया पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को थाना बैरिया प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 मदन पटेल मय फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर शिवन टोला के आगे शोभाछपरा जाने वाले मार्ग के पास से समय करीब 09.40 बजे अभियुक्त 1. रमेश साह पुत्र कालादेव साह निवासी नई बस्ती बड़का बैजू टोला थाना बैरिया बलिया 2. धुरान यादव पुत्र रामबचन यादव निवासी नई बस्ती बड़का बैजू टोला थान बैरिया बलिया को गिरफ्तार किया गया । अभि0 उपरोक्त के कब्जे से दो जरिकेनों में 25-25 लीटर कच्ची देशी अपमिश्रित शराब बरामद हुयी ।
उक्त के सम्बन्ध में थाना बैरिया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments