55 वर्षिय वृद्ध की डूबने से मौत
मनियर, बलिया । क्षेत्र के फतेपुर दियारा से रविवार की शाम घर लौटते समय घाघरा नदी के छाड़न में एक 55 वर्षिय वृद्ध की डूबने से मौत हो गई। सुचना के बाद पहुची पुलिस कारवाई मे जुटी है । मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बघौता बहदूरा निवासी बीर बहादुर पासवान 55 किसी कार्य से दियारा गए थे। शाम को लौटते समय फतेपुर मौजा में घाघरा नदी के छाड़न को पार करते समय गहरे पानी मे डूबने लगे। डूबते देख चरवाहों की निगाह पड़ी। चरवाहा मौके पर पहुंच बीर बहादुर को पानी से निकाला। तब तक बीर बहादुर की मौत हो चुकी थी। घटना की सुचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। सुचना के बाद पहुची पुलिस अपनी कारवाई मे लग गयी ।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments