Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पेट्रोल पंप से लूट के 6,50,000 रुपये के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने की 10 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया : दिनांक 23.07.2021  को पेट्रोल पम्प मालिक वादी शम्भू प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 महेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी सुखपुरा थाना सुखपुरा बलिया के मैनेजर संजय कुमार गोंड़ द्वारा  बैंक में पैसा जमा करने जाते समय अज्ञात मो0 साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मैनेजर से पैसे लूट लेने  के संबन्ध में मु0अ0सं0 207/2021 धारा 392 भादवि का अभियोग थाना बांसडीह  पर पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा महोदय द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण करते हुए प्र0नि0 बांसडीह एवं SOG टीम को घटना के सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटे हुए पैसों की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था । 

             पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक सूचनाओं के संकलन के पश्चात क्षेत्राधिकारी बांसडीह के नेतृत्व में प्र0नि0 बांसडीह के अथक प्रयास के पश्चात घटना का सफल अनावरण करते हुए यह प्रकाश में आया कि वादी मुकदमा शम्भू प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 महेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी सुखपुरा थाना सुखपुरा बलिया का पेट्रोल पम्प मैनेजर संजय गोंड़ ही  घटना का साजिस कर्ता व मुख्य सूत्रधार है और मैनेजर संजय गोंड़ द्वारा अपने साथी लालकेश्वर यादव, पिन्टू मिश्रा, सोनू गोंड़, धनजी बिन्द, अवधेश यादव के साथ योजना बद्ध तरीके से पैसा जमा करने जाते समय अपने सहअभियुक्तों  को दे दिया और घायल होने तथा लूट की घटना का झूठा नाटक किया  कि अज्ञात बदमाशों द्वारा पैसा लूट लिया गया है । उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए प्र0नि0 बांसडीह मय फोर्स व SOG टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर 6,50,000/-रू0 की बरामद की गयी एवं 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त/मैनेजर संजय गोंड़ ने बताया कि वह एसार पेट्रोल पम्प पर पिछेल 4-5 वर्षों से काम कर रहा था, उसने कुछ लोगो से कर्ज ले लिया था जिसे चुकता करने व मकान का कार्य कराने हेतु उसकी नियत खराब हो गयी तथा उसने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बद्ध तरीके से इस झूठी घटना को अंजाम दिया ।  

           उक्त घटना के सफल एवं त्वरित अनावरण हेतु पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 10,000/- रू0 पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है । घटना के सफल अनावरण करने पर आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है ।

No comments