77 बीडीसी करेगें रेवती के प्रमुख का चुनाव
रेवती (बलिया ) प्रमुख पद के 10 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर रेवती ब्लाक में भी संभावित प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की सरगर्मी तेज हो गई है । बीते वर्ष अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था । इस बार पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित होने से गणित गुणा के साथ बीडीसी सदस्यों को अपने अपनेे पक्ष में करने के लिए जन संपर्क व जोड़ तोड़ शुरू हो गया है। रेवती ब्लाक में 77 बीडीसी सदस्य है। इस बार भी पूर्व मंत्री पाठक समर्थित खानपुर से संभावित प्रत्याशी बीडीसी बीर बहादुर राजभर तथा भाजपा समर्थित संभावित प्रत्याशी रमावती देवी पत्नी प्रभुनाथ गुप्ता बीडीसी विसौली के बीच मुकाबला होने के आसार है ।
वैसे देखा जाय तो इस ब्लाक पर पूर्व मंत्री स्व. बच्चा पाठक के परिवार का एकाधिकार चला आ रहा है। सात बार उनके परिजन तथा दो बार उनके द्वारा समर्थित यानी नौ बार प्रमुख पद पर कब्जा रहा । स्व. पाठक जी स्वयं प्रमुख रहे । उनके बाद उनके भाई तारकेश्वर पाठक दो बार , उनके भतीजे अशोक पाठक दो बार , उनके पुत्र पदुमदेव पाठक एक बार , उनकी पुत्रवधु रीता पाठक एक बार तथा उनके द्वारा समर्थित कोशली देवी व जगेश्वर राम एक एक बार प्रमुख पद पर आसीन रहे । इस बार भी स्व. पाठक के नाती पुनीत पाठक द्वारा समर्थित प्रत्याशी वीर बहादुर राजभर को लेकर पाठक परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इस कारण पूरे जनपद की निगाहें रेवती की प्रमुख पद लगी हुई है ।
पुनीत केशरी
No comments