आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिला आयुष्मान कार्ड बना वरदान, आयुष्मान योजना से 7879 लाभार्थियों को मिला लाभ
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना - आयुष्मान भारत
बलिया : आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सरकार की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना है, जिसे 23 सितंबर 2018 को शुरू किया गया था । इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। योजना के तहत सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के अनुसार चिन्हित लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये के इलाज की सुविधा निःशुल्क दी जा रही है। इसके तहत जिले में आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारियों को लाभ दिया जा रहा है। इस क्रम में अब तक जनपद के 7879 लाभार्थियों ने योजना के तहत निःशुल्क इलाज कराया है, जिसमें पूरा खर्च 11.38 करोड़ रुपये का सरकार ने वहन किया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ०हरिनन्दन प्रसाद ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य जनपद के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा देना है। योजना के तहत सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की सूची के अनुसार केंद्र सरकार से पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया है और उन्हीं का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। योजना के तहत जिले से राजकीय और निजी अस्पतालों को मिला कर 3520 कार्डधारियों ने 4.83 करोड़ रूपये का निःशुल्क इलाज का लाभ लिया है। वहीं 4320 कार्डधारियों ने जनपद से बाहर 6.55 करोड़ रुपये का निःशुल्क इलाज लाभ प्राप्त किया ।
क्या कहा लाभार्थियो ने :-
ब्लॉक बेलहरी ग्राम रुद्रपुर रंजू देवी (31) पत्नी ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि उन्हें हेपटाइटिस बी पॉजिटिव होने से डिलवरी में समस्या आ रही थी। उनकी आर्थिक हालत इतनी अच्छी नहीं थी कि वह इसका इलाज अपने बल पर करा सकें । जब उन्हें पता चला की आयुष्मान कार्ड के जरिये इसका निःशुल्क इलाज करवाया जा सकता है तो उन्होंने आयुष्मान कार्ड के जरिये एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में निःशुल्क डिलवरी हुआ उनको एक पुत्र पैदा हुआ। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और प्रधानमंत्री की इस योजना को धन्यवाद देती हैं।
इसी तरह बलिया दनाराबद रुद्रपुर राज कुमारी देवी ने बताया कि उन्हें हड्डी रोग की समस्या थी और इसका जल्द इलाज नहीं होता तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते थे। इलाज के लिए निजी क्षेत्र के अस्पताल में इसका खर्च लगभग 35000 रुपये था । लेकिन आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बड़े प्राइवेट अस्पताल में इसका ऑपरेशन सहित अन्य चिकित्सीय सुविधाएं निःशुल्क प्राप्त हुईं ।
आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वक (डीपीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिले के राजकीय अस्पतालों व निजी चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत आयुष्मान कार्डधारी निःशुल्क चिकित्सा का भरपूर लाभ ले रहें हैं। इसमें अन्य प्रदेशो के विकसित शहरों में भी निःशुल्क चिकित्सा का लाभ प्राप्त करने वालों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। उन्होने बताया की जनपद में 2.21 लाख आयुष्मान कार्डधारी पोर्टल पर पंजीकृत हैं।
आयुष्मान भारत योजना के जिला सूचना प्रणाली प्रबन्धक (डीआईएसएम) श्री अमित कुमार पाठक ने बताया कि जिला- सदर अस्पताल (पुरुष) में 162, राजकीय महिला अस्पताल में 56, दुबहर सीएचसी पर 6, सोनवानी सीएचसी 4, खेजुरी सीएचसी 1, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क इलाज का लाभ लिया। वहीं निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों जैसे गौरव हॉस्पिटल में 896, असर्फी हॉस्पिटल में 414, बलिया ट्रामा सेंटर में 30, डॉ महावीर सिंह हॉस्पिटल में 544, जीवन ज्योति हॉस्पिटल में 27, माँ चैरिटबल हॉस्पिटल में 47, सत्या हॉस्पिटल में 07, शांति देवी नेत्रालय में 212, शांति सर्जिकल हॉस्पिटल में 15, शारदा हॉस्पिटल में 342, शिवम हॉस्पिटल में 49, एस0 पी0 सिटी हॉस्पिटल में 708 लाभार्थियों ने निःशुल्क इलाज प्राप्त किया है ।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments