बलिया में पेट्रोल पम्प के मैनेजर से 8.88 लाख की लूट
बलिया। यूपी के बलिया जिले में 22 जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक की बांसडीह शाखा में पैसा जमा करने जा रहे हैं पेट्रोल पम्प के मैनेजर को चाकू मारकर 8.88 लाख रुपये दिनदहाड़े गुरुवार को लूट लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह थाना क्षेत्र के पिण्डहर में स्थित महादेवा एस्सार पेट्रोल पम्प राजपुर गांव निवासी मैनेजर संजय कुमार (45 साल) पेट्रोल पम्प पर दो दिन के बिक्री का पैसा एक झोले में लेकर बाइक से लगभग 3 बजे भारतीय स्टेट बैंक की बाँसडीह शाखा पर जमा करने के लिए जा रहे थे। वह अभी लगभग 200 मीटर की दूरी पर गांधी आश्रम के पास पहुंचे ही थे कि अपाची बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक करके उनकी गाड़ी को रोक लिया। वह कुछ समझ पाते इससे पहले बदमाशों ने चाकू से वार कर 8.88 लाख रुपये से भरा झोला लेकर बाइक से फरार हो गए । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मैनेजर को जिला चिकित्सालय भेजवाया जहां उसका इलाज चल रहा है। ऐसा पेट्रोल पंप के मालिक शंभू गुप्ता ने बताया कि 2 दिन की बिक्री का रुपये लेकर मैनेजर बैंक में जमा करने के लिए ले जा रहे थे ये रास्ते में चाकू मारकर बदमाशों ने रुपए लूट लिए। बांसडीह थाना कोतवाली के इंचार्ज सुनील सिंह ने बताया कि घटना हुई है इस संबंध में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। जांच की जा रही है।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments