फ़ीनिक्स स्कूल का दमदार प्रदर्शन : कामना पाण्डेय ने 92 फीसदी अंक पाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया
बलिया : कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के बावजूद फ़ीनिक्स इण्टरनेशनल स्कूल, निमिया पोखरा, कटरिया, बलिया के छात्र-छात्राओं नें 12वीं में अपने शानदार परिणामों से एक बार पुनः लोहा मनवाया | कामना पाण्डेय ने 92 फीसदी अंक पाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, वहीं माध्वी तिवारी ने 91 फीसदी अंक पाकर विद्यालय में दूसरा स्थान तथा 90 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया | सर्वोच्च 10 स्थान वालों बच्चों का प्रतिशत 82 प्रतिशत तक रहा है | इसमें श्रेया सोनी, आदित्य कुमार सिंह, आशीष उपाध्याय, साक्षी गुप्ता, अवीशी अग्रवाल मुख्य रहे | इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकों में अपार उत्साह देखने को मिला प्रबंधक सुनील कुमार यादव एवं प्रधानाचार्य श्री श्रवण कुमार ने अभिभावकों को बधाई देते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments