Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने को थानाध्यक्ष मनियर पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित

 


मनियर, बलिया । ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में अपने कर्तव्यों का सही तरीके निर्वहन करने से पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन ताडा ने थानाध्यक्ष मनियर शैलेश सिह की प्रशंसा करते हुए सोमवार की शाम प्रशस्ति पत्र से नवाजा है। मनियर ब्लॉक में प्रमुख पद का चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस ने अपने कर्तव्यो एवं अधिकारो का पूरा पूरा ख्याल रखा. थानाध्यक्ष मनियर शैलेश सिह की कर्तव्य परायणता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है।अपने संदेश में एसपी ने लिखा है कि थानाध्यक्ष मनियर द्वारा ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अपने पद के कर्तव्यो का पालन करते हुए मतदान व मतगणना शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया गया जो प्रशंसनीय है ।पत्र मे लिखा है कि मुझे विश्वास है कि आप भविष्य मे भी अपने पदिय कर्तब्यो का निर्वहन करते रहेगे ।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments