पुलिस ने तीन शातिर चोर सहित एक दुकानदार दबोचे, चोरी का सामान बरामद, भेजा जेल
रतसर (बलिया) स्थानीय पुलिस ने लगभग एक पखवाड़े पूर्व हुए चोरी का खुलासा करते हुए दो नाजायज चाकू व एक लाख पैतीस हजार रुपये मूल्य के गहनों तथा तीन हजार पांच सौ रुपए नकदी के साथ तीन शातिर चोरों व माल खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।इसका खुलासा करते हुए थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि गत 9जुलाई की रात में थाना क्षेत्र के सरभारी कला गांव में राधेश्याम पांडेय के घर से लाखों रुपए के आभूषण व नकदी की चोरी कर लिए थे।स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी।रविवार की देर शाम को रतसर चौकी प्रभारी दशरथ उपाध्याय गश्त पर थे।मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चोर चिलकहर रेलवे स्टेशन पर चोरी का माल बेच रहे हैं।तत्काल चौकी प्रभारी हमराहियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच गए।और इनको दबोच लिया।पूछताछ में इन्होंने अपना नाम व पता राजेश मुसहर निवासी चितबड़ागांव, दिबु मुसहर व पप्पू मुसहर निवासी बर पकड़ी तथा दुकानदार शत्रुघ्न वर्मा निवासी नाईक डीह, थाना दुल्हपुर,गाजीपुर बताया।इनके पास से चोरी किये हुए एक लाख पैतीस हजार रुपए के सोने के गहने मिले।थाना प्रभारी ने तीन चोरों सहित दुकानदार को सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सोमवार जेल भेज दिया।
रिपोर्ट: धनेश पाण्डेय
No comments