आलोक बने ब्लॉक प्रमुख, समर्थको ने हर्ष
बेल्थरारोड, बलिया । ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सीयर ब्लॉक में निर्दल प्रत्याशी आलोक सिंह ने 64 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित प्रत्याशी अर्चना सिंह को पराजित किया। आलोक की जीत की घोषणा होते ही समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गई।
विकास खंड मुख्यालय पर शनिवार को ब्लॉक प्रमुख पद का मतदान सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। कुल 118 मतदाताओं में 116 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।9 संदिग्ध मतों को लेकर दोनों प्रत्याशियों के बीच कहासुनी हो गई। तीन बजे शुरू हुई मतगणना में निर्दल उम्मीदवार आलोक सिंह को 64 मत प्राप्त हुए। जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी अर्चना सिंह को 52 मत पाकर संतोष करना पड़ा। दोनो प्रत्याशियों के बीच कहासुनी की खबर पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी राम आसरे व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने 9 संदिग्ध मतों में 7 वोट पोल करा दिए, दो मत नहीं पोल हुआ। इस तरह निर्दल प्रत्याशी आलोक सिंह 12 मतों से ब्लॉक प्रमुख पद पर कब्जा कर लिए। मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी आलोक सिंह सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रमाण पत्र लेने के लिए बलिया रवाना हो गए। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम सर्वेश यादव, क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिव नारायण बैस, बीडीओ गजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र सहित भारी संख्या में फोर्स तैनात रही।
रिपोर्ट :- संतोष द्विवेदी
No comments